Hindi NewsBihar NewsAraria NewsUnity in Diversity Iftar Celebration at Jokihat Police Station

मिल जुलकर त्योहार मनाने से बढ़ता है सौहार्द

जोकीहाट थाना परिसर में आयोजित दावत इफ्तार में गंगा जमुना तहजीब का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। थानेदार राजीव कुमार झा ने कहा कि त्योहारों को जाति से ऊपर उठकर मनाना चाहिए ताकि समाज में अमन चैन बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 19 March 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
मिल जुलकर त्योहार मनाने से बढ़ता है सौहार्द

जोकीहाट । (ए.सं.) जोकीहाट थाना परिसर में आयोजित दावत इफ्तार में गंगा जमुना तहजीब का उम्दा मिसाल दिखा। थानेदार राजीव कुमार झा द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोजेदार के साथ भारी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हुए। सभी ने एक साथ मिल जुल कर इफ्तार की। इस दौरान थानेदार श्री झा ने कहा कि कोई भी त्योहार जाति से ऊपर उठकर मिल जुलकर मनाए जाने से आपसी सौहार्द बना रहता है जिससे समाज में अमन चैन बना रहे। उन्होंने कहा कि रमजान एक पवित्र महीना है। यह महीना लोगों में शांति और भाईचारिगी का पैगाम देती है। इफ्तार के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो. शकूर, बीडीओ रणवीर कुमार, हासिम अनवर, प्रो. अब्दुल हकीम, राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान, पंसस फिरोज आलम, मुखिया नन्हें राजा, सबा जफर अंजुम, अख्तर अब्दुल्लाह, पूर्व मुखिया मायानंद यादव, रंजीत भगत, ज्योतिष झा, शिक्षक अबुल कलाम आजाद, जुगनू खान, अबुजर आलम, जिला पार्षद वाजुद्दीन अजीम, मेराज, वसीम, कमर, मुजफ्फर आदि सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें