माहवारी के दौरान स्वच्छता और इसके प्रबंधन के प्रति जागरूकता जरूरी
पलासी के प्लस टू हाई स्कूल में यूनिसेफ और फिया फाउंडेशन द्वारा महिला शिक्षिकाओं के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षिकाओं को माहवारी...
पलासी । (ए.सं) पलासी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल पलासी में यूनिसेफ व फ़िया फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला शिक्षिकाओं का माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में महिला शिक्षिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता और इसके प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को विद्यालयो में छात्राओं के बीच साझा करने पर विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति अररिया से आये डॉक्टर टीम डॉ साइना आलम, डॉ सद्दाम अंसारी, धन प्रेज कुमार, अंजली कुमारी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में आये चिकित्सकों ने सेनेटरी पैड की उपयोगिता, माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता के महत्व को समझाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेनेटरी पैड के इस्तेमाल और उचित निपटान की विधियों पर चर्चा की गई। माहवारी के दिनों व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा की गयी। शिक्षिकाओं को कहा गया कि वे छात्राओं के साथ निरंतर इन विषयों पर खुलकर संवाद करें। कार्यक्रम में फिया फाउंडेशन से युगल किशोर, रुपेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार प्रतिभागी में मीनाक्षी कुमारी पारुल पटेल शिल्पी कुमारी कुमकुम कुमारी बीबी रफत जहां राजकुमारी बिणा गौतम कुमारी पल्लवी पूजा, रिंकी सरिता कुमारी अर्चना कुमारी अनुराधा कुमारी सहित 90 प्रतिभागी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।