Hindi NewsBihar NewsAraria NewsUCO Bank Celebrates 83rd Foundation Day with Customer Meet in Araria

स्थापना दिवस के मौके पर यूको बैंक में कस्टमर मिलन समारोह

अररिया के इस्लाम नगर स्थित यूको बैंक की रामपुर शाखा ने अपने 83वें स्थापना दिवस पर कस्टमर मिलन समारोह का आयोजन किया। युवा शाखा प्रबंधक विजय आनंद ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए कहा कि बैंक के लिए ग्राहक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 7 Jan 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on

अररिया, संवाददाता स्थानीय इस्लाम नगर स्थित यूको बैंक की रामपुर शाखा में स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को कस्टमर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंक शाखा को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। समारोह के दौरान युवा शाखा प्रबंधक विजय आनंद ने उपस्थित ग्राहकों का स्वागत करते हुए बताया कि बैंक की स्थापना 1943 में हुई थी। ये 83वां स्थापना दिवस है। कहा कि बैंक के लिए ग्राहक ही सर्वोपरि है। बेहतर कस्टमर सर्विस देने का भरपूर प्रयास बैंक के अधिकारी व कर्मी करते हैं। लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। लिहाजा बैंक ग्राहकों को आवश्यक सुझाव देना चाहिए। वहीं इस मौके पर उपस्थित इबरार अहमद सिद्दीकी और सादिकुर्रहमान आदि बैंक ग्राहकों ने एटीएम सेवा को और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया। वैसे बैंक की सेवा को लेकर ग्राहकों ने कुल मिला कर संतोष जताया। इस मौके पर अभिजीत कुमार, अंशु सोनी, मनीष कुमार, नुरुल होदा आदि अधिकारियों और कर्मियों के अलावा दीनू दिवाकर, राकेश मंडल, अबु साकिब, मो नेहाल, संजीव, श्याम सुंदर और मंटू आदि सीएसपी संचालक भी उपस्थित थे। जबकि ग्राहकों में नुरुल हक, शफात नियाजी, डा संतोष राय और बिनोद कुमार आदि भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें