ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें होगी दर्ज
कुर्साकांटा में पंचायती राज विभाग के निर्देश पर ई ग्राम कचहरी पोर्टल और न्यू क्रिमिनल लॉ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र और न्याय सचिव शामिल हुए। प्रशिक्षकों ने बताया...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में गुरुवार को ई ग्राम कचहरी पोर्टल एवं न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र, न्याय सचिव आदि शामिल हुए। प्रशिक्षक अधिवक्ता ओम प्रकाश नारायण सिन्हा व नरेन्द्र कुमार दास ने बताया कि ग्राम कचहरी में ई ग्राम कचहरी पोर्टल की व्यवस्था की गई है। न्यायिक क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न कोर्ट को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ा गया है। व्यवस्था के तहत अब ग्राम कचहरी को भी ऑनलाइन सिस्टम के अधिन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम कचहरियों में दायर दीवानी तथा फौजदारी वादों के आधुनिकीकरण के लिए ई ग्राम कचहरी पोर्टल लागू होगा। जो ऑनलाइन सिस्टम में होगा। इसमें वाद से संबंधित सारी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अब लोग ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कर सकेगी। पर लोग शिकायतें दर्ज कर सेंगे। इसके साथ ही मामले की सुनवाई की तिथि की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर पाऐंगे। इस दौरान न्याय अपराधिक कानून की भी विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर सरपंच अलिहसन, गणेश मंडल, प्रमिला देवी, पूजा देवी, संजीव कुमार, रुबी खातून, मो मजहर अलि आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।