सुपौल: ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक जख्मी
निर्मली, एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय के पास पश्चिमी रिंग बांध पर एक ट्रक ने
निर्मली, एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय के पास पश्चिमी रिंग बांध पर एक ट्रक ने बाइक सवार को जोड़दार ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक नगर के वार्ड 01 निवासी संतोष कुमार है। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक अपने बाइक से बैरियर चौक की ओर से निर्मली की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने बाइक में जोड़दार ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक सड़क से नीचे जा गिरकर जख्मी हो गया। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में हुए धमाके के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गया। लोगो ने जख्मी युवक को आनन फानन में निर्मली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उसके उपचार में जुड़ गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।