Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTribute to Young Advocate Vikas Kumar Paswan Judicial Work Halted in Mourning

युवा अधिवक्ता विकास पासवान के आकस्मिक निधन से हर कोई मर्माहत

जिला अधिवक्ता संघ के युवा अधिवक्ता विकास कुमार पासवान का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनकी मृदुल स्वभाव की प्रशंसा की। सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 25 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
युवा अधिवक्ता विकास पासवान के आकस्मिक निधन से हर कोई मर्माहत

श्रद्धांजलि देकर न्यायिक कार्य से अलग रहे दोनो संघ के अधिवक्ता अररिया, विधि संवाददाता।

इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह जिला अधिवक्ता संघ के जुड़े युवा अधिवक्ता विकास कुमार पासवान का आकस्मिक निधन हो गया। वे रानीगंज के पूर्व विधायक स्वर्गीय बुंदेल पासवान के बड़े बेटे थे। इनके आकस्मिक निधन पर जिला अधिवक्ता संघ व जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शोकसभा आयोजित की गई। अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मीनारायण यादव ने की। शोकसभा मे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कामख्या प्रसाद यादव, वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्रा, देबू सेन, संजीव सिन्हा, असित वर्मा, जागेश्वर भगत, सुरेन्द्र प्रसाद, हरिश्चन्द्र चौहान आदि वक्ताओ ने कहा कि एडवोकेट विकास कुमार बड़े ही मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका निधन परिवार के लिए अपूर्णनीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। शोकसभा मे जिला अधिवक्ता संघ व जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये। निर्णय के आलोक में सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें