Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTransformative Teacher Leader Banshidhar Brajwasi Wins in Tirhut Graduates Constituency Teachers Celebrate Unity

किशनगंज: बंशीधर ब्रजवासी के जीत पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल

बिशनपुर में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की शानदार जीत पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। उनकी जीत को शिक्षक एकता की जीत माना जा रहा है। पिछले दो वर्षों में शिक्षकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 10 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर । निज संवाददाता तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी के शानदार जीत पर जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष शाहनवाज राही, महासचिव अरुण ठाकुर, नादिर आलम, इज़हार आलम, तारिक आलम, मुजम्मिल हयात, नाहिद रजा व अन्य शिक्षकों ने बताया कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी के शानदार जीत पर पूरे राज्य के शिक्षकों में हर्ष है और यह जीत शिक्षक एकता की जीत है ।उनकी जीत पर बिहार के शिक्षक जश्न मना रहे हैं। पिछले दो साल से शिक्षक मानसिक रूप से परेशान थे,बिहार में शिक्षा विभाग शिक्षकों के लिए तरह तरह के फरमान जारी कर रहे है, फरमान के विरोध करने वाले शिक्षकों को सरकार सेवा मुक्त,निलंबित ,वेतन बंद,शिक्षक संगठन को अवैध घोषित करना आदि अनेक प्रकार का यातना दिया,इसी क्रम में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी को निलंबित उसके बाद सेवा मुक्त कर दिया,उसके बाद शिक्षकों के आग्रह पर उन्होंने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उप चुनाव में अपना किस्मत आजमाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रात दिन मेहनत किए,इसके लिए पूरे बिहार के लाखों शिक्षक गोलबंद होकर एक स्वर में बंशीधर ब्रजवासी का साथ देने का ऐलान कर दिया,2 साल के बाद शिक्षक ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया और बंशीधर के लिए ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने उनकी जीत को सुनिश्चित किया।शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी से शिक्षकों व युवाओं तथा स्नातकों की आवाज बुंलद करने की उम्मीद जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें