Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTraining Program for Anganwadi Workers and ASHA Workers Conducted in Palasi

सेविका व आशा को बच्चों के पूर्ण विकास व देखभाल की मिली जानकारी

पलासी में सेविका व आशा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न पलासी । (ए.सं) प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 21 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

पलासी में सेविका व आशा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न पलासी । (ए.सं)

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू एलबीएसएस उच्च विद्यालय पलासी में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशाओं को बच्चों के शारीरिक, भावनिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ। गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास, प्रोग्राम सहायक पूसा के अमित कुमार व यूनिसेफ के सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चहटपुर, भीखा, डेहटी दक्षिण की सेविकाओं व आशाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने बच्चों के पूर्ण विकास, देखभाल पर विस्तृत जानकारी सेविकाओं को दी। उन्होंने सेविकाओं को इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का निर्देश दिए। प्रशिक्षक के रूप में तैनात सौरव कुमार ने कहा कि प्रारंभिक वाल्यावस्था के दौर से गुजर रहे बच्चों के मस्तिष्क का पूर्ण विकास किस तरह किया जा सकता है तथा अच्छा स्वास्थ्य, सही पोषण, सक्रिय एवं अनुक्रियाशील देखभाल की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं अमित श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करने जैसे अति आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अनुराधा आनंद, उपेंद्र विश्वास,सेविका तरन्नुम आरा, शाहीन कमर, अनिता देवी, पूनम देवी, रफत बनो, बीबी कहकशां, शमा नाज आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें