Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Road Accident in Raniganj Claims Life of 35-Year-Old Biker

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

रानीगंज में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सूरज ऋषिदेव की मौत हो गई। वह कोहवारा स्कूल के पास गंभीर रूप से घायल पाए गए थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 15 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

रानीगंज। बुधवार की देर शाम को रानीगंज सरसी मार्ग पर कोहवारा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक रानीगंज थाना क्षेत्र बेरख गांव के सुबोध ऋषिदेव का करीब 35 साल का पुत्र सूरज ऋषिदेव था। घटना को लेकर डायल 112 की पुलिस टीम के गस्ती में तैनात एसआई ने बताया एक केस की जांच में कालाबलुवा की और जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कोहवारा स्कूल के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में था। बाइक सवार के सर में गंभीर चोट लगी थी। जिसे इलाज के लिए गाड़ी से लेकर रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाये, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। समाचार लिखे जाने तक रानीगंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी।

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल: पलासी। प्रखंड क्षेत्र के अलग -अलग मार्गो पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए। तीनों घायलों का ईलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। घायलों में महेंद्र पुर गांव के प्रभात मंडल, बुद्धि के गुलनाज, हसनपुर के सीता राम शामिल हैं। इधर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर हैं।

गंगझाल में आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल: पलासी। प्रखंड के गंगझाल गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल जो गया। घायल व्यक्ति योगेंद्र मंडल का ईलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। इधर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें