बाप-बेटे का शव पहुंचते ही बरदाहा गांव में मचा कोहराम, माहौल गमगीन
असम के डिब्रुगढ से तिनसुकिया जाते समय एक सड़क दुर्घटना में मनरेगा कार्यालय के डाटा आपरेटर राजेश गुप्ता और उनके पांच वर्षीय बेटे अर्श की मृत्यु हो गई। उनके शव बरदाहा गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिध असम के डिब्रुगढ से तिनसुकिया जाने के दौरान हादसे के शिकार हुए सिकटी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के डाटा आपरेटर राजेश गुप्ता व उनका मासूम पांच वर्षीय बेटा अर्श के शव को लेकर बुधवार की शाम जैसे ही गाड़ी उनके घर बरदाहा पहुंची,गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। मृतक राजेश गुप्ता की मां चिंता देवी और पिता केशो प्रसाद गुप्ता का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक की मां रह रहकर बेहोश हो जाती थी। बेटा व पोता के गम में वह पागल हो रही थी। पिता केशो प्रसाद गुप्ता को हर कोई सांत्वना दे रहा था। मृतक के पिता अपने पुत्र की एक झलक पाने को बेचैन थे। हर माता पिता की यही इच्छा होती है कि मृत्यु के बाद बेटा मुखाग्नि दे। लेकिन बरदाहा निवासी केशो प्रसाद गुप्ता व चिंता देवी की यह तमन्ना पूरी नहीं हो सकी। ईश्वर को शायद यह मंजूर नहीं था। केशो प्रसाद गुप्ता व चिंता देवी भरा पूरा परिवार था लेकिन सड़क दुर्घटना ने बड़े बेटे को छीन लिया। केशो प्रसाद गुप्ता व चिंता देवी को तीन पुत्र व दो पुत्री है सड़क दुर्घटना में बड़े बेटे राजेश गुप्ता व उनके पुत्र अर्श की मौत हो गयी। यहां बता दें कि मंगलवार को तड़के असम के डिब्रुगढ से तिनसुकिया जाने के क्रम में कार की खाई में गिरने से जहां राजेश गुप्ता, उनका बेटा अर्श सहित चार लोगों की मौत हो गयी वहीं पत्नी व बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना की सूचना के बाद मृतक राजेश का छोटा भाई विवेक गुप्ता व छोटा बहनोई शव को लाने असम रवाना हो गए। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को शव लेकर बरदाहा पहुंचा। गंभीर रूप से घायल पत्नी सुनीता व पीहू को भी बरदाहा लाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।