Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Drowning Incident Claims Life of 29-Year-Old During Chhath Festivities in Raniganj

छठ घाट पोखर में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

रानीगंज। एक संवाददाता बौसीं थाना क्षेत्र की फरकिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 में

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 8 Nov 2024 08:56 PM
share Share

रानीगंज। एक संवाददाता बौसीं थाना क्षेत्र की फरकिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 में गुरुवार को छठ पोखर घाट में नहाने के क्रम में डूबने से 29 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक राजेश मलिक बौसीं थाना क्षेत्र के फरकिया वार्ड 12 मधुसूदन नगर निवासी स्व रेशम मलिक का बेटा था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रेकर बुरा हाल था। घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार, राजेश छठ घाट पोखर में नहाने गया था, इस बीच वह गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते राजेश डूबने लगा। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तबतक राजेश की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद छठ घाट पर अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर मौके पर बौसीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मामले को लेकर बौसीं थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं फरकिया पंचायत के मुखिया सुमित कुमार ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा राशि देने की मांग की है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छठ की खुशियां शोक में बदल गयीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें