रहिकपुर ठिलामोहन के मजदूर की चेन्नई में हुई मौत
फारबिसगंज के रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के निवासी करण कुमार की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। करण परिवार का सबसे बड़ा सदस्य था, जिसके ऊपर परिवार की...
फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के वार्ड संख्या चार के निवासी पंचानंद ऋषिदेव के पुत्र करण कुमार की मौत चेन्नई में हो जाने के कारण गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरा पुत्र का मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक करण दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक करण के ऊपर ही घर परिवार चलाने की पूरी जिम्मेदारी थी। घटना की सूचना पर भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए श्रमिक पदाधिकारी से उचित सहायता राशि देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की माली हालत काफी दयनीय है। इसलिए मृतक का अंतिम संस्कार चैन्नई में ही कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।