Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Death of Karan Kumar in Chennai Sparks Grief in Farbisganj Village

रहिकपुर ठिलामोहन के मजदूर की चेन्नई में हुई मौत

फारबिसगंज के रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के निवासी करण कुमार की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। करण परिवार का सबसे बड़ा सदस्य था, जिसके ऊपर परिवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 9 Nov 2024 11:31 PM
share Share

फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के वार्ड संख्या चार के निवासी पंचानंद ऋषिदेव के पुत्र करण कुमार की मौत चेन्नई में हो जाने के कारण गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरा पुत्र का मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक करण दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक करण के ऊपर ही घर परिवार चलाने की पूरी जिम्मेदारी थी। घटना की सूचना पर भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए श्रमिक पदाधिकारी से उचित सहायता राशि देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की माली हालत काफी दयनीय है। इसलिए मृतक का अंतिम संस्कार चैन्नई में ही कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें