Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Car Accident in Raniganj One Dead Three Injured

अररिया: बिजली पोल से टकराई कार, युवक की मौत, तीन घायल

रानीगंज में एक तेज रफ्तार कार ने बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे 22 वर्षीय युवक सौरव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं और स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 19 Nov 2024 04:55 PM
share Share

रानीगंज । एक संवाददता सोमवार की आधी रात करीब डेढ़ बजे रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई पर रानीगंज ब्लॉक चौक के समीप एक तेज रफ्तार की कार सड़क किनारे लगी बिजली के पोल जोरदार ठोकर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गये। इस घटना में कार सवार एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक सौरव कुमार उर्फ राजा रानीगंज नगर पंचायत के गजेंद्र प्रसाद साह का बेटा था। घायलों में रानीगंज बाजार निवासी सौरव कुमार पिता रंजीत साह, विशाल कुमार पिता स्व जय चंद्र साह और सागर कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के अलग अलग निजी अस्पताल में चल रहा है। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम रानीगंज नगर पंचायत निवासी सौरव उर्फ राजा, सौरभ कुमार, विशाल कुमार और सागर कुमार एक कार में सवार होकर जोकीहाट बारात गए थे। सभी बारात में शामिल होने के बाद देर रात को वापस अपने घर रानीगंज आ रहे थे। इस दौरान रानीगंज ब्लॉक चौक से थोड़ा पहले ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गयी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि पोल टूटकर कार पर ही गिर गया, जिससे कार में सवार सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार सौरव, सागर, और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद मृतक व घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया, जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजन बदहवास है। रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि मृतक के परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें