Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Car Accident Claims Four Lives in Assam Including Father and Son

आरसीसी पुल के नीचे खाई में गिरी कार, बाप-बेटा सहित चार की मौत

मंगलवार की सुबह असम के डिब्रुगढ से तिनसुकिया जाते समय एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डाटा ऑपरेटर राजेश गुप्ता, उनके बेटे अर्श और उनके दो साले शामिल हैं। राजेश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 12 Nov 2024 11:24 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मंगलवार की अहले सुबह असम के डिब्रुगढ से तिनसुकिया जाने के क्रम में एक अनियंत्रित कार के गहरी खाई में गिरने से उस पर सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में सिकटी मनरेगा कार्यालय के डाटा ऑपरेटर राजेश गुप्ता, उनका पांच वर्षीय बेटा अर्श और राजेश का दो साला क्रमश: मोहन साह व मंटू साह शामिल हैं। इस हादसे में डाटा आपरेटर राजेश की पत्नी सुनीता (30) पुत्री पीहू (8) गंभीर रूप से घायल है। मां-बेटी का डिब्रुगढ असम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मृतक डाटा आपरेटर राजेश गुप्ता बरदाहा निवासी केशो प्रसाद गुप्ता का बेटा था। घटना के बाद बरदाहा गांव में मातम पसरा था।

परिजनों ने बताया कि राजेश गुप्ता अपने साला के बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी सुनीता, बेटी पीहू व बेटा अर्श के साथ असम के तिनसुकिया जा रहा था। बताया कि राजेश गुप्ता ने कटिहार से असम के डिब्रुगढ के लिए ट्रेन पकड़ा था। मंगलवार की करीब तीन बजे अहले सुबह वह डिब्रुगढ स्टेशन पर पहुंचा। राजेश गुप्ता के परिवार को तिनसुकिया से लेने के लिए उनका साला मोहन साह व मंटू साह स्विफ्ट डिजाइनर कार से डिब्रुगढ स्टेशन पर पहुंचा था। सभी लोग कार में बैठकर तिनसुकिया की ओर रवाना हुए। इसी दौरान डिब्रुगढ-तिनसुकिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिहिंगिया वाइपास के पास कार आरसीसी पुल के खाई में जा गिरी। इस घटना में राजेश गुप्ता, अर्श गुप्ता, मोहन साह व मंटू साह की मौत पर पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। जबकि वहां के ग्रामीणों ने सुनीता व पीहू को बचा लिया। इसका इलाज डिब्रुगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया गया कि राजेश का साला मूल रूप से छपरा का रहने वाला था। लेकिन सभी तिनसुकिया में ही रह रहा था।

बताया जाता है कि दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना की खबर से सिकटी व बरदाहा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व प्रमुख कमरूज्जामा, राजद नेता शत्रुघ्न मंडल, मुखिया परवेज आलम, भाजपा नेता दिव्य मूर्ति संदीप, निरंजन भारती, नंदलाल भगत, योगेन्द्र विश्वास सहित आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह एक हृदय विदारक घटना है। राजेश गुप्ता सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनके असामयिक निधन से बरदाहा व सिकटी में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें