Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Accident Father Dies in Front of Daughter During Morning Walk in Raniganj

मॉर्निंग वॉक करने निकले अधेड़ को पिकअप वैन ने कुचला, मौके पर मौत

रानीगंज में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 50 वर्षीय कन्हैया लाल साह की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उनकी बेटी ने दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 17 Nov 2024 11:50 PM
share Share

रानीगंज । एक संवाददाता रविवार की सुबह रानीगंज-अररिया मार्ग गितवास एचपी पेट्रोल पंप के समीप मॉर्निंग वॉक पर निकले एक 50 वर्षीय अधेड़ की पिकअप वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक कन्हैया लाल साह खरहट पंचायत के गितवास वार्ड संख्या आठ निवासी मोती साह का बेटा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कन्हैया लाल साह रविवार की सुबह अपनी बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान रानीगंज- अररिया मार्ग पर गितवास एचपी पेट्रोल पंप के समीप एक पिकअप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद उनकी बेटी व अन्य लोगों के सहयोग से कन्हैया लाल साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लेकर गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक के परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बेटी के सामने गयी पिता की जान:

रविवार की अहले सुबह पिता पुत्री दोनों जब मॉर्निंग वॉक पर गयी होगी तो शायद बेटी को यह पता नहीं होगा कि अब पिता के साथ कभी भी मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा सकेंगे। जबकि हाल ही में मृतक की बेटी स्वीटी कुमारी का बिहार पुलिस में चयन हुआ था। घटना के समय मृतक की बेटी उनके साथ ही थी। घटना के बाद आनन फानन में अपने पिता को बचाने के भरसक प्रयास किया। लेकिन अंतत: अपने पिता को बचाने में सफल नहीं हो सकी। बेटी की सफलता की खुशियां चंद दिनों में ही मातम में बदल गयी। घटना के बाद न सिर्फ मृतक के परिजन बल्कि पूरे गितवास का माहौल गमगीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें