टेंपो चालकों की मनमानी से शहर में लगता है जाम
फारबिसगंज शहर में सड़क जाम की समस्या बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण अस्थायी टेंपो स्टैंड हैं। टेंपो और टोटो की संख्या में वृद्धि के साथ, जाम के प्रमुख स्थानों पर अवैध रूप से वाहन खड़े किए जा रहे हैं।...
फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहरवासी इनदिनों सड़क जाम की समस्या से पूरी तरह से त्रस्त है। शहर में प्रतिदिन सुबह से शाम तक जाम ही जाम रहता है। शहर में सड़क जाम के कई कारण है, जिसमें से एक मुख्य कारण है, शहर में आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अस्थायी टेंपो स्टैंड का होना। जानकारों के मुताबिक शहर में टेंपो व टोटो की संख्या एक हज़ार से ज्यादा है। हाल के दिनों में शहर से रिक्शा चालकों की संख्या में भारी गिरावट व टेंपू चालकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई है। घरों व दुकानों से निकलने के साथ ही लोगों को टेंपू सेवा उपलब्ध हो जाती है। शहर में टेंपो चालक राह चलते सड़कों पर अपने-अपने वाहनों को रोककर यात्रियों को बैठाते रहते है। सबसे ज्यादा जाम नप मुख्यालय के समीप अनुमंडलीय अस्पताल जाने वाले चौक,मेला रोड़,बस स्टैंड के समीप,सुभाष चौक,गोढियारी रोड़,स्टेशन चौक,पटेल चौक आदि स्थानों पर सुबह से लेकर देर रात तक अवैध रूप से टेंपो का जमावड़ा रहता है। जिसके चलते बाज़ार में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है।
शहर में कहां-कहां है अस्थायी टेंपो स्टैंड:
अस्पताल जाने वाले साधना श्री पथ चौक, सुभाष चौक, पटेल चौक, गोढियारी चौक, दिनदयाल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक,नगर परिषद कार्यालय के सामने दाएं ओर बाएं साइड, जुम्मन चौक, प्रखंड मुख्यालय के सामने, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, धर्मशाला चौक, रामपुर चौक, कोठीहाट चौक आदि स्थानों पर सुबह से शाम तक अवैध रूप से टेंपू चालको का जमावड़ा रहता है।
क्या कहते हैं नप के कार्यपालक पदाधिकारी:
नप के ईओ सूर्यानंद सिंह ने बताया की नप प्रशासन द्वारा शहर में अवैध टेंपू स्टैंड के हटाने को लेकर कई बार माइकिंग करवाई गई है। साथ ही पूर्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़कों के किनारे खड़े टेंपू को जब्त कर उनसे जुर्माना राशि भी वसूला गया है। नप प्रशासन पुन: जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।