Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTraffic Jam Crisis in Farbisganj Business Encroachments Worsen Situation

फारबिसगंज :शहर में अतिक्रमण को ले सिकुड़ने लगी है सड़कें

फारबिसगंज में सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। व्यवसायियों द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण और पार्किंग की कमी के कारण बाजारों में जाम लग जाता है। कई बार अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए गए, लेकिन समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 25 Nov 2024 12:27 AM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहरवासी इनदिनों सड़क जाम की समस्या से काफी परेशान है। शहर में जाम को लेकर मुख्य बाज़ारों की सड़कें भी अब सिकुड़ने लगी है। शहर के कई व्यवसायियों द्वारा अपने- अपने प्रतिष्ठानों के आगे सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर लेने के चलते भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। खास बात की जिले का सबसे प्रमुख व्यवसायिक केंद्र होने के बाद भी फारबिसगंज शहर में सरकारी स्तर पर कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है। लोग बाज़ारों में खरीदारी के दौरान अपने-अपने वाहनों व बाईक को सड़कों के किनारे या दुकानों के सामने पार्किंग करते है। परिणाम स्वरूप सड़कों पर जाम लग जाता है। जिससे अन्य लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती रहती है।

शहर के सदर रोड़, छुआपट्टी , डीडी रोड, एमसी लेन,अस्पताल रोड़,गोढियारी चौक,सुभाष चौक, सब्जी मंडी, बाजार समिति रोड आदि स्थानों पर व्यवसायियों द्वारा सड़कों पर ही माल रखकर दुकानदारी की जा रही है। इसके अलावे फुटकर व्यवसायी सड़कों के किनारे अस्थायी रूप से अपनी-अपनी दुकानें लगाकर माल बेचते रहते है। सबसे ज्यादा परेशानी सुभाष चौक से बाजार समिति के मुख्य गेट स्थित सड़कों के समीप होती है। जहां अहले सुबह से ही सड़क किनारे दुकानें सज जाती है। लोग देर शाम तक खरीदारी करते रहते है। सड़कों पर दुकान लगने व पार्किंग स्थल नहीं होने से हमेशा जाम लगा रहता है। यहीं हाल शहर के स्टेशन चौक का है। यहां भी सुबह से शाम तक सड़कों पर ठेला लगाकर लोग अपना-अपना व्यवसाय करते रहते है। जिसकारण यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार तो जाम के कारण लोगों की ट्रेन भी छूट जाया करती है। वही हाल अस्पताल रोड़ स्थित रेलवे गुमटी के समीप का है। यहां पर भी दर्जनों अस्थायी दुकानें सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर सुबह से ही सजने लगती है। जिसके चलते आम राहगीरों को अच्छी खासी परेशानी होती रहती है। ऐसा भी नहीं है जाम की समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने पहल नहीं की हो। शहर में दर्जनों बार पूरे तामझाम से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ किया गया था। मगर अभियान समाप्त होते ही पुन: लोगों द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर लिया जाता है।

क्या कहती हैं नप की मुख्य पार्षद:

नप की मूख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा की शहर में जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल हो रही है। अनुमंडल प्रशासन के साथ नप प्रशासन की संयुक्त बैठक भी हुई। मगर समस्या जस की तस है। शहर में कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान भी चलाया गया। लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। इसके बाद भी जाम की समस्या है। नप प्रशासन एसडीओ से वार्ता कर पुन: अभियान चलाकर जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें