Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTown Club Bhagalpur Wins Against Biratnagar Nepal in Semi-Final of Simanchal Gandhi Memorial Football Tournament

भागलपुर ने नेपाल को पराजित कर फाइनल में बनाई जगह

टाउन क्लब भागलपुर ने बिराटनगर नेपाल को एक गोल से हराकर सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। मैच में भागलपुर ने मध्यांतर के बाद एक गोल किया और जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 18 Jan 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on

टाउन क्लब भागलपुर ने बिराटनगर नेपाल को एक गोल से हराया रायगंज बंगाल और भागलपुर टीम के बीच रविवार को होगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच

अररिया, निज संवाददाता

अररिया शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को टाउन क्लब भागलपुर की टीम ने बिराटनगर नेपाल को संघर्षपूर्ण मैच में एक गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली।मध्यांतर से पहले तक दोनों ही टीम बराबरी पर थी,लेकिन मध्यांतर के बाद भागलपुर की टीम ने एक गोल दाग कर बढ़त बनाई,बराबरी के लिए नेपाल की टीम जद्दोजेहद मैदान में करती रही लेकिन गोल नहीं हो पाया।इस प्रकार भगलपुर एक गोल से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भागलपुर के शुभम को दिया गया।यहां बता दे कि 19 जनवरी को भगलपुर और रायगंज बंगाल के बीच सुभाष स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष लवली नवाब,कांग्रेस पार्टी की नेत्री अफसाना हसन, भाजपा नेत्री डॉ सुष्मिता ठाकुर,बंगाल की पूर्व फुटबॉल खिलाफी मंजू देवी देवी,न्यूरो सर्जन डॉ तंजील सिक्किम और जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान पप्पू मौजूद थे। मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के आयोजन में चार जनवरी से शुरू इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल थी।मैच में रेफरी की भूमिका रमन कुमार व अभिषेक कुमार ने निभाई।जबकि कॉमेंटेटर के रूप में चांद आज़मी और सदरे आलम ने आंखों देखा हाल सुनाया।सेमीफाइनल मैच में क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र नाथ शरण,सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी,शादाब शमीम, तंजील अहमद झुन्नू,जकी उल होदा,मुसर्रफ रेजा, कमाले हक,तारिक अनवर गुलाब आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें