Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाToday 39 s small savings will prove to be a boon for tomorrow MP

आज की छोटी बचत कल के लिए साबित होगी वरदान: सांसद

अररिया। निज संवाददाता अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर गांव में शाखा डाकघर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 10 April 2021 11:32 PM
share Share

अररिया। निज संवाददाता

अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर गांव में शाखा डाकघर का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। यह डाकघर विकास कुमार भगत के आवास पर खोला गया। डाकघर खुलने पर ग्रामीणों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह और केन्द्र की सरकार के प्रति आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और डाक विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मौके पर सांसद ने पोस्टऑफिस में खोले गये बचत खाता का वितरण ग्रामीणों के बीच किया। शाखा डाकघर उद्घाटन के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज की छोटी बचत कल के लिए वरदान साबित होगी। कहा कि पोस्टऑफिस न केवल चिट्ठी पत्री तक ही सिमट कर रह गया है,बल्कि इसका क्षेत्र काफी व्यापक है। अब पोस्टऑफिस में चलने वाले बैंकिंग व्यवस्था के तहत ग्रामीण बचत खाता खुलवाकर अपनी बचत की राशि भी भविष्य के लिए जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के डाक विभाग ने शहरी और ग्रामीण डाक कार्यालय को आधुनिक और हाईटेक बना दिया है और केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ग्रामीण स्तर पर खुल रहे पोस्टऑफिस से सीधे ग्रामीणों को मिलेगा। उन्होंने पहले दिन केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खाता के प्रति ग्रामीणों में जागरूक किया। कार्यक्रम में सांसद ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लड़कियों को पास बुक वितरित किया। इस मौके पर डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह, पूर्णिया सेंट्रल के निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी,पूर्णिया पश्चिम मो कलाम,इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंधक ओम नारायण गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, महामंत्री सुधीर भगत, उपाध्यक्ष नवीन यादव, नवल किशोर यादव, शुभम कुमार, आईटी सेल मोहन सिंह, डीएन सिंह, मनीष यादव, निरंजन यादव, इंदिरा, आनंद चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें