Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThrilling T-20 Cricket Tournament Kicks Off in Pakpar with Enthusiastic Crowd

पैकपार हाईस्कूल परिसर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

मैच देखने के लिये दर्शकों की उमड़ी भीड़ भरगामा, एक संवाददाता रामनुग्रह सिंह किशुनदयाल उच्च

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 22 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
पैकपार हाईस्कूल परिसर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

मैच देखने के लिये दर्शकों की उमड़ी भीड़ भरगामा, एक संवाददाता

रामनुग्रह सिंह किशुनदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार के खेल मैदान में शुक्रवार को टी -20 क्रिकेट टूर्नामेट शुरू हुआ। इसमें आठ टीमें भाग ले रही है। स्थानीय पैकपार स्टार 11 क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष देशराज मंडल, समाजसेवी ज्योतिष कुमार अरविंद मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के पहले दिन नरपतगंज कोशिकापुर बनाम पैकपार के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोशिकापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, वहीं बल्लेबाजी करने उतरी कोशिकापुर की टीम ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी पैकपार की टीम शुरुआत से हीं काफी दबाव में खेलते हुए 12 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 132 रन पर आउट हो गई। इस प्रकार पैकपार की टीम 41 रन मैच हार गई। कोशिकापुर टीम के बल्लेबाज पटेल ने सर्वाधिक 102 रन बनाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पूर्व खैल मैदान उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी अरविंद मेहता ने कहा कि खेल ही एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहां जाति, धर्म, समुदाय एवं ऊंच नीच की दीवार ध्वस्त हो जाती है। वहीं युवा नेता ज्योतिष कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में खेल को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया जा रहा है क्योंकि खेल युवाओं को अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि बहुत से खिलाड़ी बैटिंग के बाद क्षेत्र रक्षण में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सभी क्षेत्रों में परिश्रम करने को कहा ताकि उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सके। कॉमेंट्री में जनता झा व आदित्य कुमार ने ग्रामीण ठेठ अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया। वहीं मैच में अंपायर नंदन कुमार व राहुल कुमार ने किया। खेल प्रेमियों से पूरा दर्शक दीर्घा खचाखच भरा रहा व खेल का लुत्फ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें