Three-Day District Conference on Drug De-addiction Initiated in Farbisganj नशे की बढ़ती लत की रोकथाम को ले युवाओं को किया जागरूक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThree-Day District Conference on Drug De-addiction Initiated in Farbisganj

नशे की बढ़ती लत की रोकथाम को ले युवाओं को किया जागरूक

फारबिसगंज की अणुव्रत विश्व भारती शाखा द्वारा मिर्जापुर गांव में त्रिदिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। एकांकी और नाटिका के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 2 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
नशे की बढ़ती लत की रोकथाम को ले युवाओं को किया जागरूक

फारबिसगंज,एक संवाददाता। अणुव्रत विश्व भारती की फारबिसगंज शाखा द्वारा मंगलवार से प्रखंड के मिर्जापुर गांव में आर्य समाज द्वारा आयोजित जिलास्तरीय त्रिदिवसीय सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिलास्तरीय सम्मेलन में नशा मुक्ति कार्यक्रम किया। इस मौके संस्था द्वारा छोटी सी एकांकी के द्वारा ग्रामीण लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बदलते युग में जहां युवा लड़कों के द्वारा नशे का उपभोग बढ़ रहा है, वहीं पर लड़कियां भी तेजी से नशे की ओर अग्रसर हो रही है। इस विषय पर छोटी सी नाटिका के द्वारा अणुव्रत समिति के सदस्यों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।समिति के पर्यावरण सह-संयोजिका प्रभा सेठिया,प्रेरणा जैन एवं मैत्री बोथरा ने अपने अभिनय द्वारा लोगों के हृदय में गहरी छाप छोड़ी। वहीं नीलम बोथरा ने नशे के विरुद्ध लोगों को जागरुक करते हुए अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से इसके दुष्परिणामों को अथ से अंत तक बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।