Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाThieves selling stolen mobiles beaten up and handed over to police

चोरी का मोबाइल बेचते चोर धराया, पिटाई कर पुलिस के हवाले

रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज मुख्यालय के शिक्षक कॉलोनी में शनिवार की देर रात चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 6 Feb 2022 10:10 PM
share Share

रानीगंज। एक संवाददाता

रानीगंज मुख्यालय के शिक्षक कॉलोनी में शनिवार की देर रात चोरों ने घर का दीवाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने गृह स्वामी का दो मोबाइल, साउंड बॉक्स आदि का चोरी कर लिया। वहीं चोरी का मोबाइल बेचने के दौरान लोगों ने चोर को पकड़कर पहले पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर हसनपुर पंचायत के शिक्षक कॉलोनी निवासी चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात में हमलोगों के सोने के बाद घर का मिट्टी काटकर सुरंग बनाकर घर में रखे दो मोबाइल, एक साउंड सिस्टम को चोरों ने चोरी कर लिया। इस बीच रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि रानीगंज बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति मोबाइल बेच रहा था। इस बीच जब बस स्टैंड पहुंचे तो देखे कि मेरा ही मोबाइल चोर बेचने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों की मदद से चोर को दबोच लिया गया। पकड़ाए चोर के पास से चोरी का दो मोबाइल मिला। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पीड़ित गृह स्वामी चंदन कुमार के बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़ाए गए चोर हसनपुर पंचायत के शेख टोला वार्ड संख्या 15 का मोहम्मद यूनुस का बेटा सद्दाम है। वहीं पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि चोरी में हसनपुर शेख टोला के ही जमील का बेटा राजा और अकबर का बेटा मन्नान भी शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें