इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में आंवला की कोई सानी नहीं: डॉ. पंचम
ंअररिया। वरीय संवाददाता आज के इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोगों में शरीर...
ंअररिया। वरीय संवाददाता
आज के इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोगों में शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की होड़ सी मची है। तरह-तरह की दवा ली जा रही है। विभिन्न तरह के फलों का सेवन किया जा रहा है। लेकिन प्रतिरक्षण क्षमता मामले में आंवड़ा का कोई मुकाबला नहीं। इसकी कोई सानी नहीं। न तो फल और न ही कोई जड़ी बूटी ही। ये तो सारे गुणों के भंडार हैं। कोरोना काल में इम्यूटी बढ़ाने के लिए यह रामवाण है। इसलिए मैं नास्ते के बाद सभी को कम से कम एक आंवले का मुरब्बा लेने सलाह दूंगा। यह कहना है जाने माने आयुर्वेद चिकित्सक व फारबिसगंज के डाक हरिपुर निवासी डॉ. पंचम कुमार दास की।
डॉ. दास कहते हैं कि बेवजह काढ़ा न पीएं। यह लाभ की जगह हानि भी कर सकता है। खास बीमारी वाल काढ़ा पीने के पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें। उन्हें अपनी बीमारी भी बता दें। डॉ. दास सोमवार को ‘हिन्दुस्तान से खास बातचीत में जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दे रहे थे। कहा कि गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए अच्छा है। इसका नियमित रूप से सेवन करें। गर्म पानी का भाप दिन में तीन चार बार भाप लें। लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लें। मेरे संयुक्त परिवार के सभी लोग टीका लगा चुके हैं। सेरेब्रल पाल्स व पोलियो की आयुर्वेदिक दवा की खोज का दावा करने वाले डॉ. दास ने कहा कि वैक्सीन, मास्िंकग व सोशल डिस्टेंसिंग से हम कोरोना को मॉत दे सकते हैं। बेवजह बाहर न निकलें। जब भी निकलें मास्क लगाकर ही। भीड़-भीड़ वाले जगहों से दूर रहें। हमेशा सर्तक रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।