हैलोजन लाइट चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक युवक को घर के आंगन से हैलोजन लाइट चुराते समय ग्रामीणों ने पकड़ा। हालांकि, दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवक का नाम मो. सद्दाम है, और गृह स्वामी...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 26 March 2025 04:36 AM

पलासी । (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव से घर के आंगन में लगा हैलोजन लाइट चोरी कर भाग रहे एक युवक को युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस दौरान दो युवक भागने में सफल रहा। थाना को सुपूर्द किये गए युवक का नाम मो. सद्दाम बताया गया है। इस मामले में गृह स्वामी मोहम्मद रब्बान तीन लोगों के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद हसनैन व मोहम्मद मरगूब को आरोपी बनाया है। घटना बीते 24 मार्च की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।