एमडीएम का 78 बोरा में रखे 39 क्विंटल चावल चोरी
कुर्साकांटा के तरौना भोजपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पेरवाखोड़ी में अज्ञात चोरों ने पीएम पोषण योजना के तहत 39 क्विंटल चावल चुरा लिया। प्रधानाध्यापक ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। स्कूल 13 मार्च से...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पेरवाखोड़ी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पीएम पोषण योजना की चावल की चोरी हो गई। जानकारी अनुसार प्रधानाध्यापक मु करीमुद्दीन अंसारी ने ताराबाड़ी थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी है। आवेदन में बताया गया है कि 13 मार्च को होली पर्व के छुट्टी को लेकर सभी शिक्षक चार बजे पूर्ण रूप से स्कूल बंद करके अपने अपने घर गये। 14 एवं 15 मार्च को होली का अवकाश था। 16 मार्च को रविवार होने के कारण विद्यालय लगातार तीन दिन बंद रहा। 17 मार्च सोमवार को विद्यालय खुला तो देखा कि जिस कमरा में पीएम पोषण योजना का चावल गायब था। घर कमरा खोला गया तो पता चला कि 39 क्विंटल कुल 78 बोरा चावल गायब था। बताया कि विद्यालय में आये दिन कुछ न कुछ चोरी की घटना होती ही रहती है। इसकी सूचना पूर्व में भी थाना को दी गई है। इधर ताराबाड़ी थानेदार ने मामले की छानबीन करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।