Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTheft at Gopeshwar Nath Mahavir Temple Valuable Idols Stolen in Pothia
कटिहार: गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर से वेश कीमती अष्टधातु सहित कई मूर्तियों की चोरी
पोहिया थाना क्षेत्र के चकला मौला नगर में स्थित गोपेश्वर नाथ महावीर मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की बेस कीमती मूर्ति सहित कई मूर्तियों की चोरी की। मंदिर के सेवायत ने पुलिस को सूचना दी है और जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 4 March 2025 04:47 PM

समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मौला नगर में स्थित वर्षों पुरानी गोपेश्वर नाथ महावीर मंदिर से अष्टधातु की बेस कीमती मूर्ति सहित कई मूर्तियां की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात्रि कर ली गई है। इस संदर्भ में मंदिर के सेवायत अमरेंद्र कुमार माधव उर्फ लाट साहब द्वारा पोठिया थाना को सूचना दे दी गई है। पोठिया थाना पुलिस सदलबल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।