होली के दिन लूट को दिया था अंजाम, पुलिस ने तीन को दबोचा
अररिया। निज संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के दियारी-मजगामा बड़ी नहर पर जिलेबी गाछ के...
अररिया। निज संवाददाता
नगर थाना क्षेत्र के दियारी-मजगामा बड़ी नहर पर जिलेबी गाछ के समीप होली की शाम हुई लूट की वारदात पुलिस ने खुलासा किया है।लूट की वारदात में शामिल दो व एक अन्य सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जबकि एक बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस ने लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
अपराध जगत में नए हैं तीनों, एक फरार: रविवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अपराध जगत में तीनों अभी नये हैं। इन्होंने एक-दो छोटे वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकार्ड में इनका नाम दर्ज नहीं है। पकड़े गए बदमाशों में राजकुमार मांझी व मनोज कुमार यादव महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर का रहनेवाला है। जबकि एक सहयोगी पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दुपटा गांव का रहनेवाला दीपक यादव शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान से इसमें सफलता मिली। पुलिस ने गुप्त सूचना सूचना के आधार पर राजकुमार मांझी व मनोज यादव को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन दोनों की निशानदेही पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दुपटा गांव के दीपक यादव के घर से लूटी गई हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक व लूटी गई मोबाइल बरामद किया गया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा बताया कि चूंकि होली के दिन घटना हुई थी । लिहाजा पुलिस की व्यवस्था थी बावजूद पुलिस ने सक्रियता के साथ लूट के उद्भेदन में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि लूट के उद्भेदन करने के लिए नगर थानेदार सुनील कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा विमल कुमार मंडल को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से अनुशंसा की जाएगी।यहां बता दें कि 29 मार्च को दियारी-मजगामा नहर पर जिलेबी पेड़ के पास शहर के कृष्णापुरी निवासी व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सिकंदर प्रसाद की बाइक मोबाइल व आठ हजार नगद रुपए बदमाशों ने लूट लिया था। सिकंदर प्रसाद मजगामा गांव से श्राद्ध का भोज में शामिल हो कर अररिया लौट रहे थे। कांड के उद्भेदन में नगर थानेदार सुनील कुमार ,दारोगा विमल मंडल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।