अध्यक्ष पद के 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए गुरुवार को मतगणना का...
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि
पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए गुरुवार को मतगणना का काम शुरु होगा। इसको लेकर लोगों का नजर मतगणना पर टीकी हुई है। मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए किनकी जीत हुई है। बीडीओ सह आरओ मधु कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड में नौ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था। रहटमीना, लक्ष्मीपुर व पहुंसी पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। छह अध्यक्ष पद के लिए 18 व सदस्य पद के लिए 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य अजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए लैलोखर व डुमरिया से चार-चार, हरिरा व शंकरपुर से तीन-तीन व सौरगांव तथा जागिर परासी से दो-दो उम्मीदवार का भाग्य का फैसला होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।