डोहरी धार पर निर्माणाधीन पुल बन रहा है चुनावी मुद्दा
उदाहाट-भंसिया मार्ग पर प्रखंड के चिरह पंचायत के टिक्कर टोला के पास डोहरी धार पर निर्माणाधीन पुल का काम छह साल से अधर में लटका हुआ है। इससे डेढ़ दर्जन गांव के लोगों के सामने यातायात की समस्या बनी हुई...
उदाहाट-भंसिया मार्ग पर प्रखंड के चिरह पंचायत के टिक्कर टोला के पास डोहरी धार पर निर्माणाधीन पुल का काम छह साल से अधर में लटका हुआ है। इससे डेढ़ दर्जन गांव के लोगों के सामने यातायात की समस्या बनी हुई है। फिलहाल इस जगह पर डायवर्सन में पानी भरा रहने की वजह से लोगों का यातायात ठप है। यातायात की बढ़ते समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों मे गुस्सा है। यह आसन्न विधान सभा चुनाव में चुनावी मुद्दा भी बन सकता है। चिरह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मोहिउद्दीन ने बताया कि ग्रामीण की चले लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2014 मे ही इस पुल का शिलान्यास पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व तस्लीम उद्दीन व तत्कालीन विधायक सरफराज आलम के हाथों किया गया था। रहनुमाओं ने पुल की जल्द ही निर्माण कराने की हिदायत संवेदक को दी थी। मगर आधे अधूरे यह पुल क्षेत्र के लोगों की मुंह चिढ़ा रही है। इधर ग्रामीण मोहसीन, रिजवान, परवेज, तबरेज, हारूण, बबलू, वसील आदि ने बताया कि इस पुल के न बनने से अपनों ने अपनों से दूर कर दिया है। कोसो दूरी तय कर एक गांव के लोग दूसरे गांव जाने को विवश हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। प्रभावित गांव मे मुख्य रूप से उदा, चीरह, किशनपुर, उखवा, धनगामा, तारबाडी, कलकली, जोगिंदर, पदमपुर, फूलपुर, भंसिया, घोडमारा, बारा वाजिदपुर, प्रसादपुर डुमरिया आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।