Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाThe bread of June 2 took the lives of two laborers together

दो जून की रोटी ने ले ली एक साथ दो मजदूरों की जान

दो जून की रोटी ने ले ली एक साथ दो मजदूरों की जान। दो परिवारों का एक साथ उजड़ गया जिंदगी भर की सारी खुुुशियां । इसके साथ ही बाल बच्चों के सिर से हमेशा के लिए उठ गया बाप साया। यह मंजर देख कर पूरे कजलेटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 12 Aug 2020 06:03 AM
share Share

दो जून की रोटी ने ले ली एक साथ दो मजदूरों की जान। दो परिवारों का एक साथ उजड़ गया जिंदगी भर की सारी खुुुशियां । इसके साथ ही बाल बच्चों के सिर से हमेशा के लिए उठ गया बाप साया। यह मंजर देख कर पूरे कजलेटा सहित आसपास के गांव के लोगों की दिल दहल गया। सोमवार की देर रात एनएच 327 इ पर खुट्टी चौक के पास सड़क हादसे में हुइ एक ही गांव कजलेटा के दोनों मजदूर सरवर आलम व मोहीत की मौत के बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को स्थानीय कब्रिस्तान में भारी सिसकियों के बीच सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। इस घटना के बाद से जहां दोनों मृतक के परिजनों में गम का पहाड़ टूटा हुआ है। वहीं गांव के लोगों के बीच कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में मातमी माहौल भी बना हुआ है। इससे पहले पहले जब देर को पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों मजदूरों की एक साथ लाश गांव पहुंची तो पूरे गांववासी रोपड़ा। मृतकों की परिजनों की चित्कार से लोगों का दिल झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद मृतकों की पत्नियों व बच्चों की रोते रोते बुरा था। वहीं ग्रामीणों ने बताया उन लोगों का कमाई मात्र वहीं स्रोत था। जो खत्म हो गया। दोनों मजदूर बहुत ही मेहनतकश थे। सुबह उठकर किशनगंज काम पर जाते थे। देर रात को घर लौट जानते थे। इधर घटना पर पूर्व सांसद सरफराज आलम व विधायक शाहनवाज आलम ने दुख प्रकट करते हुए मृतक केपरिजनों को दस दस लाख मुआवजा की राशि की मांग सरकार से की है। इसके साथ ही घायलों को भी मुआवजा देने मांग की। इसके अलावे एनएच पर हो रहे बराबर सड़क हादसे पर रोक लगाने के उचित कदम भी उठाने की प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें