Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTeachers Union Criticizes Delayed Salary Payments Despite Departmental Orders in Bihar

बीआरसी उदासीन: शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहा है विलम्ब

बिहार में शिक्षक संघ ने बताया कि विभागीय आदेश के बावजूद शिक्षकों का वेतन समय पर नहीं मिल रहा है। जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि बीआरसी स्तर पर बिल जमा करने में विलम्ब हो रहा है, जिससे शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 10 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

विभागीय आदेश के बावजूद समय से बिल जमा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: शिक्षक संघ प्रखंड संसाधन केंद्र में व्याप्त गड़बडी की जांच कर हो कार्रवाई: प्रशांत

अररिया, वरीय संवाददाता

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान करने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध दिखती हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर व्याप्त खामियों के कारण शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने तीन माह का अग्रिम आवंटन जिला को उपलब्ध करा दिया था ताकि शिक्षकों को प्रत्येक माह एक तारीख को भुगतान कर दिया जाय। स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ द्वारा भी समय-समय पर पत्र जारी कर सभी बीईओ को माह के 28 तारीख तक शिक्षकों का बिल हर हाल में डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया जाता रहा है। बावजूद समय से बिल जमा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी बीआरसी को माह के 25 तारीख तक अबसेन्टी जमा लेना है और 28 तारीख तक शिक्षकों का बिल स्थापना डीपीओ के कार्यालय में उपलब्ध कराना है बावजूद बीआरसी स्तर से बिल जमा करने में विलम्ब किया जाता है जिस कारण से कभी भी शिक्षकों का समय से वेतन भुगतान नहीं हो पाता है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि विभाग के सक्त आदेश के बाद भी बीआरसी के माध्यम से समय से बिल जमा नहीं करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब करना, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अर्जिता अवकाश, एरियर की राशि आदि के भुगतान में विलम्ब किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पढ़ाने के सिवा अन्य कोई काम भी नहीं कर पा रहे हैं सैलरी पर ही शिक्षकों का पूरा परिवार को आश्रित रहना पड़ता है ऐसे में समय से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि बीआरसी को आवश्यक निर्देश देकर वहां व्याप्त खामियां दूर करें, अन्यथा इस मुद्दे को लेकर संघ धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेगी। जरूरत पड़ी तो प्रगति यात्रा में अररिया आ रहे सीएम को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बोले पदाधिकारी:

शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने कहा कि कार्यालय आदेश जारी कर वे जिले के सभी बीईओ को स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि प्रत्येक माह की 28वीं तारीख तक समर्पित कर दें। बावजूद बीईओ स्तर से कार्यालय को विपत्र उपलब्ध कराने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। समय पर वेतनादि भुगतान नहीं होने पर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें