Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTeacher Couple Disappears from Bihar School Suspected Love Affair

अररिया : प्रेम प्रसंग में भरगामा से एक शिक्षक-शिक्षिका एटेंडेंस बनाकर गायब

भरगामा के एक विद्यालय के 11वीं और 12वीं के शिक्षक-शिक्षिका मंगलवार को विद्यालय में हस्ताक्षर करने के बाद गायब हो गए। आवेदन में कहा गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और संभवतः वे शादी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 8 Jan 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on

भरगामा, एस। भरगामा प्रखंड के एक विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका के गायब होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी एचएम ने डीईओ और बीईओ को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त विद्यालय के 11वीं व 12वीं के बीपीएससी शिक्षक एवं वन टू के बीपीएससी शिक्षिका बीते मंगलवार विद्यालय में हस्ताक्षर बनाने के बाद से गायब है। उन्होंने कहा है कि उक्त दोनों शिक्षक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक इसी गांव का रहने वाला है। गांव के होने के कारण गुटबाजी कर विद्यालय कि छवि भी खराब कर रहे हैं। मंगलवार को विद्यालय में उपस्थिति बना कर बिना सूचना दिए विद्यालय से चले गए। दोनो के मोबाइल पर संपर्क करने का अथक प्रयास शिक्षकों एवं शिक्षिका के परिजनों द्वारा किया गया। परन्तु उक्त दोनों शिक्षक शिक्षिका का कोई अता पता नहीं चला।आवेदन में कहा गया है कि ऐसी संभावना है कि दोनों शादी विवाह के नियत से भाग गए है। उनके इस कृत्य से विद्यालय एवं शिक्षकों का समाज में छवि धूमिल हुई है। इधर बीईओ सुषमा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें