10 दिसंबर तक चलेगा ‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान
कुर्साकांटा में डीसी विनय कुमार झा ने 'हमारा शौचालय, हमारा सम्मान' अभियान की सफलता को लेकर बैठक की। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और 10 दिसंबर तक विभिन्न...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा में शनिवार को हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान की सफलता को लेकर बीसी व पर्यवेक्षकों के साथ डीसी विनय कुमार झा ने बैठक की। डीसी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को विकसित करने के लिए स्वयं और आमजनों को व्यवहारिक जीवन में जागरूक होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर तक चलने वाले हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान अन्तर्गत शौचालय की उपलब्धता, उपयोग, साफ-सफाई, मरम्मत, रखरखाव, सुदृढ़ीकरण आदि के लिए कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जीविका रैली, संध्या चौपाल, श्रमदान, हाथ धुलाई कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डीसी ने पर्यवेक्षक को अपने अपने पंचायत में साफ सफाई व शौचालय को सुदंर व रंग रौगन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता में लापरवाही वरतने वाले व सौंप गये दायित्वों को भलि भांति निर्वहन नहीं करने वाले पर्यवेक्षकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर डीआरपी राम बाबू, बीसी श्याम नंदन प्रसाद, कुंदन कुमार मंडल, ज्योति कुमारी सहित पर्यवेक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।