धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय का 62वां स्थापना दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा अररिया, संवाददाता शनिवार को अररिया आरएस
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा अररिया, संवाददाता
शनिवार को अररिया आरएस स्थित केंद्रीय विद्यालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह और विशेष अतिथि के रूप में मौजूद मोहानी देवी मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य राजेश रंजन, अर्जुन कुमार व सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उदघाटन सत्र के बाद छात्रों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता व समझ और अंकगणित के साथ पढ़ने में दक्षता के लिए राष्ट्रीय पहल थीम पर आधारित नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परचम बुलंद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की 62 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला और छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। वहीं विशेष अतिथि ने नई शिक्षा नीति और एनसीएफ के दृष्टिकोण को लेकर विद्यालय के योगदान की सराहना की और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये दिन विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, नवाचार और समग्र विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक था। केंद्रीय विद्यालय अररिया शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।