सहरसा: मोबाइल छिनतई की रिपोर्ट हुई दर्ज
सहरसा की छात्रा रिद्धी कुमारी ने मोबाइल छिनतई की शिकायत दर्ज कराई है। 12 जनवरी को, वह कोचिंग से घर लौटते समय बाइक सवार दो लड़कों ने उसे थप्पड़ मारकर मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 14 Jan 2025 06:16 PM
सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 26/33 शांति नगर निवासी छात्रा रिद्धी कुमारी ने मोबाइल फोन छिनतई की रिपोर्ट दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया कि वह राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय की 12वीं की छात्रा है।जो प्रतिदिन कालेज जाती है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को शाम छह बजे कोचिंग से अपने घर जा रही थी।जिस क्रम में दो बाइक सवार लड़के द्वारा तमाचा मारते हुए झपटकर मोबाइल छीनतई कर लिया।उसका कुछ दूर तक पीछा भी किया। लेकिन वह बाइक से तिवारी टोला की ओर भाग गया। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।