Hindi NewsBihar NewsAraria NewsStriking Workers Block FCI Gate Demanding Wage Increase

मानदेय बढ़ाने की मांग को ले मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

हड़ताली मजदूरों ने एफसीआई गेट को जामकर दिया धरना प्रशासन के खिलाफ जमकर की

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 4 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

हड़ताली मजदूरों ने एफसीआई गेट को जामकर दिया धरना प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी व प्रदर्शन

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

ऑल इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के दर्जनों मजदूरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को जारी रही। हड़ताली मजदूरों ने एफसीआई गोदाम के मुख्य दरवाजे को जामकर धरना पर बैठकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन पर बैठे मजदूर यूनियन के मुंशी जीत नारायण दास,सरदार राजेंद्र राय,देवेश राय और विजय राय आदि ने बताया कि एफसीआई मजदूरों को संवेदक (ठेकेदार) द्वारा सरकारी दर से काफी कम दर से मजदूरी दी जा रही है। जिससे उनका पारिवारिक भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। मजदूर यूनियन के नेताओं ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 50 किलोवजन के बोरे की लोडिंग व अनलोडिंग की मजदूरी 2 रुपये 60 पैसा दिया जा रहा है,जबकि सरकारी दर 11 रुपया 64 पैसा है। इसके अलावे ठेकेदार द्वारा उनसे जान जोखिम में डालकर 25-25 बोरों की ऊंचाई वाली छल्ली लगाई जाती है। जिससे हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कहा कि हड़ताल के तीन दिन बीतने के बावजूद अभी तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही संवेदक उनसे बातचीत करने आये है। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। धरना प्रदर्शन करने वाले मजदूरों में मिथिलेश राय,श्याम राय,संजय राय, हीरालाल राय,सुरेश राय,बासदेव राय, देवनारायण राय, विद्यानंद राय, धुरन राय सहित दर्जनों मजदूर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें