Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाStival train Seemanchal Express will run from today Yari Puri

आज से चलेगी स्टिवल ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस, यारी पूरी

जोगबनी । (हि.प्र.) कोरोना महामारी के कारण ट्रेन की सुविधा करीब एक वर्ष से बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 19 March 2021 11:02 PM
share Share

जोगबनी । (हि.प्र.)

कोरोना महामारी के कारण ट्रेन की सुविधा करीब एक वर्ष से बंद रही लेकिन होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने शनिवार से फेस्टिवल ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सीमांचल के रेल यात्रियों की सुध लेते हुए आनंद विहार (दिल्ली) और जोगबनी के बीच में स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन चलाया जाएगा। रेलवे के इस घोषणा से रेल यात्रियों में खुशी है। जोगबनी रेलवे स्टेशन पर इसको लेकर शुक्रवार को आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी। प्लेटफार्म की साफ-सफाई आदि किये गये। 19 मार्च से 30 मार्च तक आनंद विहार से जोगबनी व 20 मार्च से 31 मार्च तक जोगबनी से आनंद विहार के लिए कुल 12 फेरों वाली इस ट्रेन का रूट सीमांचल एक्सप्रेस वाला ही है। साथ ही इसका ठहराव भी उसी के अनुरूप होगा लेकिन किराया स्पेशल होगा। जोगबनी व बिराटनगर के यात्रियों की मांग है कि अब रेल की शुरुआत समान्य रूप से पहले की तरह कर देनी चाहिए इससे यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें