Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSSB Senior Officers Inspect Hospital and Headquarters in Bathnaha

दिल्ली से एसएसबी के वरीय अधिकारी पहुंचे बथनाहा

ंबथनाहा स्थित एसएसबी चिकित्सालय का किया निरीक्षण बथनाहा एवं वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण कर सैनिक

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 23 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से एसएसबी के वरीय अधिकारी पहुंचे बथनाहा

बथनाहा स्थित एसएसबी चिकित्सालय का किया निरीक्षण बथनाहा एवं वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण कर सैनिक सम्मेलन में हुए शामिल

बथनाहा, एक संवाददाता।

दो दिवसीय दौरे पर आए एसएसबी के वरीय अधिकारी बथनाहा पहुंचे। यहां इनका भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में संयुक्त अस्पताल बथनाहा एवं 56 वीं वाहिनी बथनाहा में अशोक राय महानिरीक्षक बल मुख्यालय दिल्ली (चिकित्सा) द्वारा भ्रमण किया गया । इसमें उनके साथ राजेश टिक्कू उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया , अभय प्रकाश उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा)सीमांत मुख्यालय पटना , जनार्दन मिश्रा कमांडेंट क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया, 45वीं वाहिनी बीरपुर के नरेश कुमार,कमांडेंट (चिकित्सा) संयुक्त अस्पताल बथनाहा के राकेश कुमार द्वितीय-कमान-अधिकारी (चिकित्सा) एवं 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कस्तूरी लाल कार्यवाहक कमांडेंट, पूर्णेन्दु प्रभाकर उप-कमांडेंट , डा. मिस लीला सहायक कमांडेंट (चिकित्सा)मौजूद रहे। महानिरीक्षक ने संयुक्त अस्पताल बथनाहा एवं वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण किया गया और सैनिक सम्मेलन किया। इसमें जवानों से वार्तालप किए। साथ ही चिकित्सा संबंधी दिशा-निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें