अररिया : 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
जोगबनी में एसएसबी 56वीं बटालियन ने 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 18 वर्षीय चंदू कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेलवे फाटक नेताजी चौक के पास की गई। सहायक सेनानायक आनंद सिंह भंडारी ने बताया...

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसबी 56वीं बटालियन जोगबनी बीओपी के जवानों ने गुरूवार को 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसएसबी ने यह कार्रवाई रेलवे फाटक नेताजी चौक के समीप जोगबनी एसएसबी नाका पार्टी की ओर से दी गयी सूचना के आधार पर की गयी। इस कार्रवाई में गिरफ्तार चंदू कुमार शर्मा 18 वर्ष, पिता विजय शर्मा जोगबनी हाजी मोहल्ला वार्ड संख्या 11 का निवासी है। इसे 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सहायक सेनानायक सह जोगबनी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि जब्त सामग्री व आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत जोगबनी थाने के हवाले कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।