अररिया : कुशमाहा एसएसबी ने जब्त किया 15 किलो गांजा
जोगबनी, हि प्र एसएसबी 56 वी वाहिनी के कुशमाहा बीओपी के जवानों ने तस्करी कर नेपाल से लाए गए 15 किलो गांजा बरामद किया
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 8 Jan 2025 10:43 PM
जोगबनी, हि प्र एसएसबी 56 वी वाहिनी के कुशमाहा बीओपी के जवानों ने तस्करी कर नेपाल से लाए गए 15 किलो गांजा बरामद किया है , हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा । कुशमाहा बीओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक व्यक्ति गांजा लेकर इस ओर आ रहा है । सूचना पर एएसआई राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बल को भेजा गया । धंधेबाज विशनपुर हटेवा के समीप एसएसबी को देख गांजा फेंककर खेत के सहारा लेकर भागने में सफल रहा । जब्त गांजा को सीजर बनाकर जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।