Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSSB Seizes 108 Bags of Garlic Smuggled from Nepal Near Pillar 169

एसएसबी ने नेपाल से ला रहे तस्करी की 108 बोरा लहसून किया जब्त

कुर्साकांटा में एसएसबी ने नेपाल से भारत लाए जा रहे 108 बोरा लहसून को जब्त किया। ट्रैक्टर को पीलर संख्या 169 के निकट रोका गया, जिसमें कुल 2700 किलो लहसून था। तस्कर और चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 19 Nov 2024 11:38 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52वीं बटालियन ई कंपनी हैड क्वार्टर लैलोखर ने नेपाल से भारत ला रहे तस्करी के 108 बोरा लहसून सहित एक ट्रोली को पीलर संख्या 169 के निकट भारतीय क्षेत्र से जब्त किया है। ट्रोली नेपाल नंबर की बताई जाती है। हालांकि रात का अंधेरा का लाभ लेते हुए तस्कर और चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में एसएसबी इंस्पेक्टर किशोर प्रताप करुणेश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में नेपाल से भारत लहसून की तस्करी पीलर संख्या 169 के निकट होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए नाका पार्टी का गठन कर पीलर संख्या 169 के निकट भारतीय क्षेत्र में पहुंचा तो सामान लदा एक ट्रैक्टर को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा। एसएसबी के जवान के द्वारा ट्रैक्टर रोक कर तलाशी लेने पर 108 बोरा लहसून बरामद किया गया। प्रत्येक बोरा में लहसून 25 किला था। इस प्रकार 2700 किलो लहसून बरामद किया गया। जब्त लहसून व ट्रैक्टर ट्रोली को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय में जमा कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एसएसब इन्सपेक्टर किशोर प्रताप करुणेश के अलावे प्रवीण कुमार, धीरेन्द्र प्रसाद, विजय वर्धन शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें