एसएसबी का साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का शुभारंभ
अररिया में एसएसबी 52वी बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अगुवाई में साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक हिंसा के...
अररिया । एक संवाददाता भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशन और एसएसबी 52वी बटालियन अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अगुवाई में मंगलवार को बल कर्मियों द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते एसएसबी 52वी बटालियन अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया जाता है, और सप्ताह के आखिरी दिन 25 नवंबर को ‘फ्लैग डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रभावी पुनर्वास की योजनाओं के तहत सांप्रदायिक, जातीय या आतंकवादी हिंसा में होने वाले अनाथ और निराधार बच्चों को धन एकत्रित कर सहायता प्रदान करना है। साथ ही स्थानीय लोगों में इन बच्चों की सहायता करने के लिए जागरूकता फैलाना है। साम्प्रदायिक सप्ताह के दौरान सीमा क्षेत्र के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम जैसे पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन दौड़, रैली आदि आयोजित किए जायेंगे। इस मौके पर उप कमांडेंट पी. एन. सिंह, उदय कुमार सहित अन्य बलकर्मी शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।