नवचयनित सेना जवानों को किया गया सम्मानित
फारबिसगंज कॉलेज परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसबी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के नवचयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वीणा देवी ने छात्रों को बधाई दी और देश की एकता...
एसएसबी, सीआईएसएफ व सीआरपीएफ के 12 जवान शामिल फारबिसगंज कॉलेज परिसर में हुआ सम्मान समारोह
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
फारबिसगंज कॉलेज परिसर में मंगलवार को स्थानीय फिजिकल अकादमी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें एसएसबी, सीआईएसएफ एवं सीआरपीएफ के नवचयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके मल्लिक, अकादमी के निर्देशक रामपाल रौशन, शिक्षक अमित कुमार पांडे आदि ने नव चयनित छात्रों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए देश की एकता व अखंडता बनाये रखने का आह्वान किया। जिन सफल छात्रों को सम्मानित किया गया है, उनमें एसएसबी के पिंटू कुमार, चंचल कुमार, कृष्ण कुमार, सीआईएसएफ के बाबुल कुमार, मंतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, संजीव कुमार, सागर कुमार के अलावे सीआरपीएफ के रूपेश कुमार,अभिषेक कुमार,नीतीश कुमार,निशांत कुमार शामिल है। इस अवसर पर प्रो. डॉ. सुधांशु शेखर झा, मनोज राय, रामनरेश सिंह, डॉ. मोहन कसुला, रामशीला, प्रधान सहायक रामबहादुर झा, सुनील कुमार मिश्रा, दीपक कुमार शाह, शक्तिनाथन, कुमार विभूति, विक्रम कुमार, विकास कुमार राय, संदीप कुमार, राधेश्याम यादव, पिंटू साह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।