Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSSB Arrests Two Drug Traffickers with 100 Grams of Smack Near India-Nepal Border

अररिया: सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

कुर्साकांटा में एसएसबी 52वीं वाहिनी के जवानों ने 100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक पर सवार थे, जिनसे मोबाइल, लाइटर और खैनी का पैकेट भी बरामद हुआ। तस्करी की सूचना पर विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 12 Nov 2024 05:44 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52वीं वाहिनी एफ समवाय आमबाड़ी सिकटी के जवानों ने सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाइक, तीन मोबाइल, एक लाइटर व खैनी का पुड़िया भी बरामद किया है। इस संबंध में निरीक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 156 के निकट मादक पदार्थो की तस्करी होने वाली है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर एक विशेष गस्ती दल का गठन कर भारतीय क्षेत्र के शिव मंदिर के निकट पहुंचा तो वहां दो व्यक्ति को बाइक से आते देखा। बाइक रोकर तलाशी ली गयी तो बाइक चालक कुचहा वार्ड संख्या एक निवासी हिरानन्द वोसाक चौहान पिता दयानन्द वोसाक चौहान के पास से दो मोबाइल व एक खैनी का पैकट बरामद किया गया। जबकि पीछे बैठे कुतुबगंज बरहसिया निवासी समीर उद्दीन पिता गैना का तलाशी लेने पर एक मोबाइल, लाइटर के अलावे काली पन्नी में सफेद रंग का भूरा पदार्थ बरामद किया गया। जांच करने पर स्मैक के रुप में पहचान की गयी। वजन करने पर स्मैक का वजन सौ ग्राम हुआ। इसको लेकर सिकटी थाना को आवेदन दिया गया। सिकटी प्रभारी थानेदार उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों स्मैक तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें