200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, जोगबनी पुलिस के हवाले
जोगबनी में एसएसबी 56 वी वाहिनी के जवानों ने 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर मोहम्मद गुड्डू आलम को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी। आरोपी को जोगबनी थाना को सुपुर्द किया गया है।
जोगबनी, हि प्र । एसएसबी 56 वी वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 179/2 के पांच सौ मीटर की दूरी पर कुसुम लाल चौक के पास की है। 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामदगी के साथ ही अभियुक्त के पास से एक मोबाइल तथा दो सिम को भी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के टीम लीडर एसआई जीडी एन राजित सिंह के साथ चार अन्य जवान शामिल थे। वहीं गिरफ्तार आरोपी का पहचान मोहम्मद गुड्डू आलम उम्र 26 वर्ष पिता मो. रज्जाक खजूरबाडी वार्ड 10 जोगबनी निवासी के रूप में हुई है। एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर तथा आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया है। यह जानकारी जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ है । इसके बाद कारवाई करते हुए एसएसबी ने आरोपी का धर दबोच लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।