नो मेंस लैंड पर नेपाल की ओर बने अस्थायी झोपड़ी हटेगा
जोगबनी, हि.प्र.। नोमेंस लैंड पर नेपाल की ओर सेे बने झोपड़ी को अतिक्रमण मुक्त
जोगबनी, हि.प्र.। नोमेंस लैंड पर नेपाल की ओर सेे बने झोपड़ी को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को सी समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र में एसएसबी कस्तूरी लाल द्वितीय कमान अधिकारी 56वीं वाहिनी व एसडीओ शैलेजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,सीओ ललन ठाकुर समेत स्थानीय पुलिस के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 179/2 से सीमा स्तंभ संख्या 180 पीपी—68 तक नो मेंस लैंड का जायजा लिया। इसके बाद सीमा स्तंभ संख्या 180 से लगभग 100 मीटर तथा बीसीपी गेट जोगबनी से लगभग 100 मीटर के बीच नो मेंस लैंड से सटे हुए टीन शेड से बने गोदाम को एसडीएम फारबिसगंज के द्वारा हटाने का आदेश दिया गया तथा शून्य 0 से 5 किमी के अंदर सरकारी जमीन पर एक बचे अस्थाई अतिक्रमण को एसडीएम के द्वारा सीओ को जल्द से जल्द खाली कराने का निदेर्ेश दिया गया। इस मौके पर जोगबनी बीओपी प्रभारी पशुपति कुमार सिंह, नप कर्मी परवेज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहेे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।