Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSpiritual Fair in Patna Attracts Thousands with Mumbai Artists

भावभंगिमा नृत्य स समुध संगीत ने सबको किया मंत्रमुग्ध

पटेगना । एक संवाददाता। अध्यात्मिक दर्शन मेला के तीसरे दिन हजारों की भीड़ मुंबई

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 27 Oct 2024 12:37 AM
share Share

पटेगना । एक संवाददाता। अध्यात्मिक दर्शन मेला के तीसरे दिन हजारों की भीड़ मुंबई के कलाकारों को देखने उमड़ पड़ी। ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सदर प्रखंड के तेगछिया गांव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित इस अध्यात्मिक दर्शन मेला में मुंबई से आए क्रेजी ग्रुप के निदेशक शिवार्थ के निर्देशन में एक से बढ़कर एक झांकी दिखाएं गए। गोपियों के साथ श्री कृष्ण जी के रासलीला देख लोग भाव विभोर हो गए। मुंबई से आए प्रसिद्ध भजन गायक हरीश गोयल के प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरी। वही अतिथियों का सम्मान पाग व शाल उड़ाकर किया गया। आयोजक कमेटी ने बताया दर्शन मेला के बीच 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से रोक दिया गया है। जबकि ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला, अध्यात्मिक ज्ञान, योग, प्रात: कालीन व संध्याकालीन आरती महाआरती पूर्व के तरह निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें