महाआरती के साथ ही ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन, उमड़े धर्मप्रेमी
अररिया में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि और शिव शक्ति शिवालय के द्वारा आयोजित द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला का भव्य समापन हुआ। पिछले एक सप्ताह में भक्तों ने महाआरती, भजन और सांस्कृतिक...
अररिया, वरीय संवाददाता नम: शिवाय..ओम नम: शिवाय महामंत्र के अखंड जाप के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि और शिव शक्ति शिवालय तेगछिया की ओर से साप्ताहिक दर्शन मेला का आध्यात्मिक माहौल में समापन हुआ। पिछले एक सप्ताह से चल रहे द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला के समापन पर धर्मप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव शक्ति शिवालय तेगछिया द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेले के बीच द्वादश ज्योर्तिलिंगम का दर्शन, चित्र प्रदर्शनी, ब्रह्माकुमारी ज्ञान पाठशाला, सुबह शाम महा आरती, महाभोग, संध्या भजन व अन्य सांस्कृतिक आयोजन कार्यक्रम का आकर्षण रहा। सुबह आठ बजे व संध्या छह बजे द्वादश ज्योतिर्लिंगम के महाआरती का अद्भुत नजारा व मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को आकर्षित करता रहा है। श्रद्धालु व ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों द्वारा शंख, डमरू, करताल आदि करतल ध्वनि से बारहों दिव्य धाम का आनंद मिलता रहा। शिव भक्त शिवलिंगों पर बेलपत्र, फूल, गंगाजल, चंदन आदि लगाकर महाआरती को एतिहासिक बनाने में लीन रहे। आकर्षक व मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को भाव विभोर करता रहा। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल एक सप्ताह तक पूर्णतया भक्ति में बना रहा। समापन के दौरान बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई-बहन, श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद रहे। विदित हो कि पिछले बुधवार को ब्रह्माकुमारी भाई बहनों व श्रद्धालुओं तथा गण्यमान्य अतिथियों द्वारा विधिवत रुप से फीता काटकर द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेले का उद्घाटन किया गया था। आकर्षित रूप से सुशोभित बैद्यनाथ, भीम शंकर, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, सोमनाथ, त्रियम्बकेश्वरम, काशी विश्वनाथ, घृष्णेश्वर सहित द्वादश ज्योर्तिलिंगम का एक साथ दर्शन कर श्रद्धालु तृप्त हो गए। आयोजक बीके चांद मिश्रा ने कार्यक्रम की एतिहासिक सफलता के लिए जिले वासियों को साधुवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।