Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSpecial Train Announced for Chhath Festival Jogbani-Amritsar Route

जोगबनी-अमृतसर के बीच दिल्ली होते हुए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

फारबिसगंज, एक संवाददाता। छठ महापर्व पर उमड़ी रेल यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 9 Nov 2024 11:33 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता। छठ महापर्व पर उमड़ी रेल यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने जोगबनी-अमृतसर-जोगबनी के बीच सिंगल ट्रिप वाली एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के रास्ते चलाये जाने की घोषणा की है। उक्त स्पेशल ट्रेन आगामी 11 नवंबर सोमवार को ट्रेन संख्या 05798 के रूप में जोगबनी स्टेशन से रात्रि 8:20 बजे खुलकर 8:40 पर फारबिसगंज, 9.15 मिनट पर अररिया कोर्ट से खुलकर कटिहार से रात्रि 11:30 बजे खुलेगी जो आम्रपाली एक्सप्रेस के रूट पर ही भाया छपरा,देवरिया,गोरखपुर, लखनऊ,कानपुर,दिल्ली, अंबाला,लुधियाना,जालंधर होते हुए 13 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे पर अमृतसर पहुंचेगी। जबकि अमृतसर से वापसी में ट्रेन संख्या 05797 के रूप में शुक्रवार, 14 नवंबर को यह ट्रेन प्रात: 10:40 बजे खुलकर 16 तारीख को अहले सुबह 3:10 बजे अररिया कोर्ट, 4:05 बजे फारबिसगंज से खुलकर जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कोचों की संख्या 17 होगी। जिसमें सामान्य श्रेणी के अलावा स्लीपर क्लास के साथ वातानुकूलित कोच होंगे।

इस ट्रेन की परिचालन की घोषणा से रेल यात्रियों में विशेष रूप से महापर्व छठ पर आए हुए श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है। वहीं इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, बिहार दैनिक रेल यात्री संघ की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन आदि ने रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया है। इस संदर्भ में श्री राखेचा एवं श्री सरावगी का यह कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन को भविष्य में जोगबनी अमृतसर के बीच नियमित ट्रेन चलाए जाने की रेलवे प्रशासन के कवायत के रूप में देखा जा सकता है, जो 15707/ 08 आम्रपाली एक्सप्रेस का क्लोन संस्करण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें