Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSpecial Teachers Face Salary Delay Due to Administrative Issues

विशिष्ठ शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी

कुर्साकांटा में विशिष्ट शिक्षक अपनी सैलरी को लेकर समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सात जनवरी तक योगदान दिया, लेकिन फरवरी खत्म होने को है और उन्हें वेतन नहीं मिला है। विभाग की लापरवाही के चलते उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
विशिष्ठ शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने का खामियाजा विशिष्ट शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। इन शिक्षकों के पास सैलरी को लेकर बड़ी समसया सामने आ रही है। विशिष्ट शिक्षकों ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान कर चुके हैं। फरवरी समाप्त होने वाला है, लेकिन वेतन नहीं मिला है। पहले ईपीएफओ से वेचन आच्छादित था तो महीने के पहले सप्ताह में सैलरी मिल जाती थी। लेकिन अब परेशानी आ रही है। नियोजित शिक्षक से अब विशिष्ट शिक्षक बन जाने के बाद उनकी सैलरी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से कावर्ड होगी। शिक्षकों को पहले परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट बनेगा। इसके बाद ही उनकी सैलरी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से कावर्ड होगी। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट जनरेट नहीं हो सका है। इस कारण सैलरी नहीं मिल सकी है। शिक्षा विभाग इस काम को लेकर तेजी नहीं दिखा रहा है। शिक्षकों ने सरकार से विशिष्ट शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन देना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें